IPL 2024, KKR vs RCB:रविवार को विराट कोहली को आउट देने के फैसले पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उन्हें लगता है कि फुलटॉस गेंद कमर से ऊपर थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तीसरे ओवर में हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए। कोहली का कैच इस गेंदबाज ने ही लपका।
IPL 2024: कोहली पर विवाद
विराट कोहली ने सात की अपनी पारी में 18 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 223 रन से जीतने के लिए एक रन से मैच हार गई। इंडियन प्रीमियर लीग में एक “हॉक-आई प्रणाली” है जो नो-बॉल की ऊंचाई मापता है। इसके बाद, क्रीज में बल्लेबाज के कमर की ऊंचाई को देखकर नो बॉल का निर्णय लिया जाता है। कोहली ने मैदानी अंपायर से गुस्से से बात की क्योंकि वे इस निर्णय से सहमत नहीं थे।
RCB कप्तान कोहली को आउट करने पर गुस्सा
मैच के बाद फाफ डुप्लेसी, RCB के कप्तान, ने कहा, “यह निराशाजनक था, लेकिन नियम तो नियम हैं।” (कोहली के आउट होने के दौरान), विराट और मैं दोनों ने सोचा कि गेंद कमर से ऊंची थी। मुझे लगता है कि उन्होंने पॉपिंग (बल्लेबाजी) क्रीज से इसका आकलन किया। यदि एक टीम यह मानती है कि यह नो बॉल है, तो दूसरी टीम का विचार अलग होता है। खेल अक्सर इसी तरह चलता है।’
Angry mode of Virat Kohli 🔥
Third umpire❌️ **No ball nahi tha. Virat Kohli is out !!**Gautam Gambhir to Third Umpire :#RCBvsKKR
Third class umpire ✅️#RCBvsKKR #KKRvRCB #viratkohli pic.twitter.com/21ULIMZPPC— SUMAN_BISHNOI (@SUMAN_BISHNOI2) April 21, 2024
अम्पायर के फैसले पर बहस
कोहली क्रीज से बाहर शॉट मारते समय गेंद उनके कमर से ऊपर चली गई, लेकिन नीचे की तरफ चली गई। टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने हॉक-आई ट्रैकिंग के अनुसार गेंद 0.92 मीटर की ऊंचाई से गुजरी होती अगर कोहली क्रीज पर होते। इस स्थिति में गेंद 1.04 मीटर या कोहली के कमर की ऊंचाई से नीचे होती।
Virat Kohli had a chat with umpire after his Controversial No Ball Decision.
Was that a no ball ?🤔#ViratKohli #RCBvsKKR #KarnSharma #GTvsPBKS#noball #KKRvRCB pic.twitter.com/q1RlATIjNe
— अंग जन संवाद (@anga_jana) April 22, 2024
ऐसे में, गॉफ ने बॉल ट्रैकिंग के पैमाने पर गेंद की ऊंचाई को कोहली के कमर से नीचे पाया और उन्हें आउट करार दिया। कोहली ने मैदानी अंपायर से गुस्से से बात की, हालांकि वे इस फैसले से सहमत नहीं थे। मैदान छोड़ने के बाद भी उनके चेहरे पर निराशा का भाव था।
PBKS vs GT:गुजरात ने जीत के साथ अंक तालिका में छलांग लगाई, पंजाब को बहुत हुआ नुकसान
IPL 2024: इस मुश्किल जित को भूल पाएं अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 1 रन से मिली जीत को कभी नहीं भूल पाएंगे। इस मुकाबले में खिलाड़ियों को शांत बने रहना कठिनाई थी, पर टीम की इस जीत से उन्हें बड़ी खुशी मिली। KKR ने 6 विकेट पर 222 रन बनाए, जवाब में RCB 221 रन पर ऑलआउट हुई।
श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल की जानकारी को बताया असली हीरो, जिन्होंने मैच को पलटा। आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को तीन छक्के लगाकर रोमांचक जीत दिलाई, लेकिन श्रेयस ने स्टार्क को बचाया। अय्यर ने खुशी जताई कि उनकी टीम ने जीत के लिए बेकरारी से खेला।