नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. 7 अक्टूबर को शुरु हुए इस युद्ध को 15 दिन हो गए हैं. लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भड़की हिंसा अभी तक शांत नहीं हुई है. इसी बीच ये खबर सामने आई है कि जल्द ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों इजरायल का दौरा करने वाले हैं.
दौरे से पहले शीर्ष नेता ने ये कहा
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और डच पीएम मार्क रूट इसी सप्ताह इजरायल का दौरा करने वाले हैं. दरअसल दोनों देशों के शीर्ष नेता इजरायल के सपोर्ट में इजरायल के शहर तेल अवीव जाएंगे. दोनों विदेशी नेताओं ने इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले कहा कि नेतन्याहूं पहले बंधकों के रिहाई के बारे में सोचे, इसके बाद हमास के लड़ाकों के बारे में सोचा जाएगा.
ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण
युद्ध के कारण मिडिल ईस्ट में तनाव
बता दें कि युद्ध शुरु होने के बाद इजरायल की सरकार ने अपने नागरिकों को कहा था कि वो अरब देशों की यात्रा करने से बचे. खास तौर पर तुर्की, मिस्त्र, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात सहित मिडिल- ईस्ट के कई अरब देशों में अपने नागरिकों को जल्द छोड़ने को कहा है. दरअसल दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण तनाव काफी बढ़ गया है. हालांकि राहत की बात ये रही कि गाजा पट्टी और मिस्त्र के बीच स्थित गाफा बॉर्डर को युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए खोल दिया है.
अल अहली अस्पताल पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि जंग की ऐलान के बाद गाजा पट्टी पर लगातार हमला हो रहा है. बता दें कि गाजा में स्थित अल अहली अस्पताल में रॉकेट से हमला किया गया था और जिसमें करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर थी और हजारों की संख्या लोगों घायल हुए थे. कहा जा रहा था कि युद्ध के बीच में लोग बचने के लिए अस्पताल में शरण लिए थे.