Lok Sabha Elections : JDU ने 16 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए एनडीए में कितने सीटों पर हुई थी सहमति

JDU fielded candidates on 16 seats, know on how many seats NDA was in trouble

नई दिल्ली। लोकसभा के मद्देनजर पार्टीयां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। इस बिहार में लोकसभा के 40 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने राज्य की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

JDU का नए चेहरों पर दाव

पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों के लिस्ट में पार्टी ने 12 पुराने संसदों जबकि 4 नए चेहरों पर दाव लगाया है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर और भागलपुर से पार्टी ने अजय मंडल को टिकट दिया है

16 सीटों पर समझौता,सभी पर उतारे उम्मीदवार

पार्टी द्वारा घोषित 16 उमीदवारों में पार्टी ने जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है। पार्टी ने लोकसभा के 16 सीटों पर 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग , एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से उम्मीदवार उतारें है। इस सूची में दो महिला उम्मीदवारों को भी पार्टी ने टिकट दिया है। गौरतलब है कि एनडीए में हुए सीट बंटवारे में JDU को 16 सीटें मिली हैं। जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

JDU ने इन सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

Exit mobile version