J&K Polls Phase-1: आज, 18 सितंबर 2024 को, जम्मू-कश्मीर के मतदाता 10 साल बाद लोकतंत्र का जश्न मना रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 24 विधानसभा सीटों पर 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष है, क्योंकि 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस चरण में कश्मीर घाटी की 16 सीटें और जम्मू संभाग की 8 सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
चुनाव कार्यक्रम और चरणबद्ध मतदान
J&K में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई थी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त रही। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी। पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण के मतदाता और मतदान केंद्र
पहले चरण में 23,27,580 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं, और 60 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसमें 5.66 लाख युवा मतदाता भी शामिल हैं, जिनमें 18 से 19 वर्ष के 1,23,960 युवा पहली बार वोट डालेंगे। इस चरण के लिए कुल 3,276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें महिलाओं के लिए पिंक स्टेशन, दिव्यांगों और युवाओं के लिए विशेष केंद्र, और पर्यावरण अनुकूल ग्रीन मतदान केंद्र भी शामिल हैं।
प्रमुख राजनीतिक चेहरे और दल
लोकसभा चुनावों में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी। इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी प्रमुख दल के रूप में शामिल हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा बिजबिहाड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम से चुनाव मैदान में हैं। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई है और भाजपा प्रदेश में पहली बार सत्ता पाने की कोशिश कर रही है।
J&K उम्मीदवारों की स्थितिपहले चरण के 219 उम्मीदवारों में से सिर्फ 9 (4%) महिला उम्मीदवार हैं। इसमें से करीब आधे (110) करोड़पति उम्मीदवार हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाजपा, कांग्रेस, और आप सभी दलों ने करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। सबसे धनी उम्मीदवारों में अब्दुल गफ्फार सोफी (66 करोड़), इम्तियाज अहमद शान (34 करोड़), और रफी अहमद मीर (32 करोड़) शामिल हैं।
यहां पढ़ें: पेजर बम कैसे बनाया जाता है? क्या मोसाद ने बम बनाया? हिजबुल्लाह की चूक और ताइवानी कंपनी
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 108 (49%) उम्मीदवार स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री वाले हैं, जबकि 47% उम्मीदवारों की शिक्षा 12वीं तक है। 36 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 25 गंभीर अपराध से संबंधित हैं।
कश्मीरी पंडितों की भागीदारीपहले चरण में 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस समुदाय से छह उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। जम्मू में 19 और उधमपुर व दिल्ली में कुल पांच मतदान केंद्रों पर यह समुदाय अपने मत का प्रयोग कर रहा है।