Kathua Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। साथ ही 5 अन्य घायल हो गए। शहीद हुए सभी जवान उत्तराखंड के हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि पहले आतंकियों ने हमला किया, जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूं और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के इन दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
🛑⚠️🛑
A terrorist attack occurred in the Machedi area of #Kathua district, #JammuKashmir, targeting an Indian Army vehicle. The attack, which took place around 3:30 PM near Jenda Nallah in the village of Badnota, resulted in two Indian Army soldiers being injured.Security… pic.twitter.com/RvjWEkCKpJ
— Saikiran Kannan | 赛基兰坎南 (@saikirankannan) July 8, 2024
सभी शहीद का पैतृक भूमि पर होगा अंतिम संस्कार
शहीद हुए पांच जवानों में दो पौड़ी, दो टिहरी और एक रुद्रप्रयाग के निवासी हैं, जिनके पार्थिव शरीर आज देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सभी शवों को राजकीय सम्मान के साथ उनके घर ले जाया जाएगा। उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय विधायक, सांसद, डीएम सभी मौजूद रहेंगे।
आतंकियों की भयानक साज़िश, जानिये कैसे कामयाब हुए उनके मंसूबे, जानिए कहां हुई चूक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को कायराना हरकत बताया है. राज्य के कई कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं ने भी इस पर दुख जताया है। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक बार फिर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।
गढ़वाल राइफल्स के 5 जवान शहीद
1. नायब सूबेदार, आनंद सिंह (रुद्रप्रयाग, कंडाखाल)
2. हवलदार कमल सिंह (पौड़ी गढ़वाल, पिपरी)
3. नायक विनोद सिंह (टिहरी गढ़वाल, जाखणीधार)
4. राइफलमैन अनुज सिंह नेगी (पौड़ी गढ़वाल, रिखणीखाल)
5. राइफलमैन आदर्श सिंह नेगी (टिहरी गढ़वाल, पट्टी डागर)
ये युवा लोग कुमाऊं मंडल से थे।
पूरे देश के लिए उनकी शहादत एक वीरतापूर्ण बलिदान है।
मैं उनकी वीरता और देश के प्रति उनकी निष्ठा को नमन करता हूँ।
क्या आप शहीद सैनिकों या उनके परिजनों के बारे में अधिक जानना चाहेंगे?