Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी छोड़ इस्तीफे में लिखा ‘धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता है…’

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका तीसरे चरण से एक दिन पहले ही पार्टी से एक नेता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024, Congress

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का सुनहरा समय चल रहा है और तीसरे चरण के मतदान में एक ही दिन शेष रह गया है। वहीं इस बीच कांग्रेस पार्टी के भीतर एक अलग ही घमासान देखने को मिल रहा है। जी हां, इस वक्त की ताज़ा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने ही अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं और कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं। साथ ही वे कहती हैं कि हां, मैं एक लड़की हूं, लेकिन मैं लड़ सकती हूं, और अब मैं वही कर रही हूं। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि भगवान राम के दर्शन करना हर किसी का अधिकार है भगवान राम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ ही काफी मायने भी रखती है वहीं ओक तरफ जहां कोई रामलला के दर्शन मात्र से ही अपना जन्म सफल मानता है तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते हैं।

ये भी पढ़ें : ‘चायवाले ने तोड़ी शाही परिवार की कुप्रथा’ Etawah में PM Modi का विपक्ष पर हमला…

कहा, रामलला के दर्शन का हो रहा था विरोध 

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि जिस पार्टी को मैंने 22 साल दिए जहां पर मैंने NSUI और AICC जैसे मीडिया विभागों में काम किया है इसके बावजूद भी मुझे इतने तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। इसका कारण सिर्फ यही था कि मैं रामलला के दर्शन करने से अपने आप को रोक नहीं पाई ।

 

 

इन सभी बातों से साफ तौर पर यही जाहिर होता है कि वो किस कदर पनी पार्टी से रुष्ठ हैं और अपने इस्तीफे के पत्र में भी उन्होंने अपनी स नाराज़गी को प्रदर्शित किया है।इसके अलावा 30 अप्रैल को उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में दावा किया था कि पुरुषवादी मानसिकता से पीड़ित लोगों को बेनकाब करेंगी

Exit mobile version