Lok Sabha Election 2024 : जमशेदपुर से है पुराना नाता, झारखंड में हेमंत सोरेन के पक्ष में बोले केजरीवाल

आज जमशेदपुर में अपरनी रैली के समय अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका जमशेदपुर से पुरान नाता है उन्होंने बताया कि उन्होंने वहां पर तीन साल एक स्टील कंपनी में काम किया है इसके साथ ही उन्होंने आजदिवासी नेता हेमंत सोरेन के पक्ष में भी कई सारी बातें रखी।

Lok Sabha Election 2024, CM Arvind Kejriwal, Hemant Soren, Jharkhand

Lok Sabha Election 2024 : आज जमशेदपुर में अपरनी रैली के समय अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका जमशेदपुर से पुरान नाता है उन्होंने बताया कि उन्होंने वहां पर तीन साल एक स्टील कंपनी में काम किया है इसके साथ ही उन्होंने आजदिवासी नेता हेमंत सोरेन के पक्ष में भी कई सारी बातें रखी। आपको बता दें कि केजरीवाल ने बताया कि 1989 में मैंने यहां तीन साल तक टाटा स्टील कंपनी में काम किया है। जमशेदपुर से मेरा सच में पुराना नाता है। मोदी जी की तरह नहीं। मोदी जी ने जमानत रुकवाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन मुझ पर बजरंगबली का आशिर्वाद है मैं जमानत पर बाहर हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में INDIA गठबंधन और जेएमएम के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां अपने भाई हेमंत सोरेन के समर्थन में आया हूं। झारखंड का बच्चा-बच्चा हेमंत सोरेन से प्यार करता है और इस वक्त आप लोगों का दर्द समझ सकता हूं। कल्पना सोरेन के मैंने कई भाषण सुने। वो ‘झांसी की रानी’ की तरह लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें : लकड़ी माफियाओं का हौसला बुलंद, फल पट्टी घोषित होने पर भी पेड़ों को बना रहे अपना निशाना

केजरीवाल ने कहा कि करीब 35 साल पहले मैं जमशेदपुर में काम किया करता था। 1989 में मैंने यहां तीन साल तक टाटा स्टील में काम किया है। जमशेदपुर से मेरा सच में पुराना नाता है, मोदी जी की तरह नहीं। मोदी जी ने मेरी जमानत रुकवाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन मुझ पर बजरंगबली का आशीर्वाद है, मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरे भाई हेमंत सोरेन जेल में है, लेकिन झारखंड का बच्चा-बच्चा हेमंत सोरेन के साथ है, प्यार करता है। राजनीतिक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है।

कोविड टाइम में हेमंत सोरेन  ने दिया था साथ – अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हमारे पास ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं थी. मैंने हेमंत सोरेन को फोन किया, उन्होंने तुरंत दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की. दिल्ली वाले हेमंत सोरेन से कह रहे हैं कि हम आपसे प्यार करते हैं, हम आपसे प्यार करते हैं. हेमंत सोरेन भारत के सबसे बड़े आदिवासी नेता हैं. मैं देश भर में घूमा हूं, गुजरात के आदिवासी भी हेमंत सोरेन का सम्मान करते हैं. सोरेन भारत के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.

दिल्ली सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया. किस लिए? ताकि आप उनके बेटे हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लें? शिबू सोरेन नहीं हैं तो बीजेपी वालों ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दिया. मोदी जी ने पूरे आदिवासी समाज को ललकारा है. मुंहतोड़ जवाब दें, वोट का बटन इतनी बार दबाएं कि वे सुन लें.

Exit mobile version