Lok Sabha Election 2024 : इस समय भारत देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) चल रहे हैं और इसी बीच पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने अपना बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान में सभी लोग चाहते हैं कि इस बार के चुनाव में मोदी हार जाएं क्योंकि इसके बाद ही भारत के रिश्ते बेहतर होंगे। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि पाक में भारत को लेकर नफरत नहीं है लेकिन भारत देश पाकिस्तान के खिलाफ नफरत पैदा कर रहा है।
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों को पाकिस्तान का समर्थक बताया था। पाक नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के साथ होनी चाहिए, क्योंकि वो कट्टरपंथियों को हरा सके।
ये भी पढ़ें : छोले भटूरे खाने से वज़न होगा कम Delhi के एक रेस्टोरेंट ने किया दावा
फवाद बोले पीएम मोदी की हार है ज़रूरी
आम चुनावों के बीच अपना बयान देते हुए उन्होंने ये भी दावा किया कि पाक में भारत को लेकर नफरत नहीं है, लेकिन वहां (भारत) वो (बीजेपी और आरएसएस) पाकिस्तान को लेकर लोगों के मन में नफरत पैदा कर रहा है। और मुसलमानों को लेकर नफरत पैदा कर रहा है। हमारा ये फर्ज है कि हम इस विचारधारा के सर्वेसर्वा को शिकस्त दें। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं ये समझता हूं कि भारत का वोटर बेवकूफ नहीं है। फवाद के मुताबिक, भारतीय वोटर का फायद इसमें है कि पाकिस्तान से रिश्ते बेहतर हों और भारत एक विकासशील देश के रास्ते पर आगे बढ़े। इसके लिए नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा का चुनाव हारना बहुत जरूरी है।