Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनावी दंगल में अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। ये लिस्ट देवरिया और फरीदाबाद के लिए जारी की गई है और इसी के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तरफ भी जा रहा है। दोनों ही पार्टियों के बीच एक सीट को लेकर तनातनी दिखाई दे रही है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं कि ये सीट किसके हाथ लगेगी और कौन चुनाव लड़ेगा। इस बीच ऐसा आभास हो रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच इस एक सीट को लेकर खटपट बढ़ ही जाएगी।
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मची हलचल के बीच उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में शामिल 2 दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच असमंजस की स्थिति बनती हुई नज़र आ रही है। ये स्थिति राज्य में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों के चलते आकार ले रही है। आपको बता दें कि अब से कुछ दिनों पहले तीन सीटों पर सपा ने अपने उम्मीद्वारों का ऐलान किया था जिसके बाद अब कांग्रेस ने भी लखनऊ सीट से अपने उम्मीद्वारों की घोषणा कर दी है।
विधायकों की मौत की वजह से खाली हुई थी सीटें
कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ की पूर्व सीट पर अपने योग्य उम्मीद्वारों को खड़ा कर दिया है। दरअसल, लखनऊ की पूर्व गैसड़ी और ददरौला विधानसभा सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हो गई थीं। इसके अलावा दुद्धी सीट की बात की जाए तो उसके विधायक को सज़ा सुनाए जाने के बाद खाली हो गई थी। यही कारण है कि अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव होना है।
दोनों पार्टियों के बीच नहीं हो रहा ताल-मेल
जानकारी के मुताबिक 2 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पनपी इस आपसी उलझन को सुलझाने के लिए सपा और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर दो बार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन इसका नतीजा भी यही रहा कि दोनों पार्टियों की नहीं बन पाई। इसके बाद ही समाजवादी पार्टी की तरफ से गैसड़ी, ददरौला और दुद्धी सीट के लिए उम्मीद्वारों का ऐलान कर दिया गया। वहीं गौर किया जाए तो दो दिन पहले ही दोनों पार्टियों के बीच बातचीत भी हुई थी लेकिन फिर कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से उम्मीद्वारों का ऐलान कर दिया।
आइए आपको बताते हैं कि कांग्रेस की लिस्ट में किसका नाम शामिल है- आपको बता दें कि लखनऊ पूर्व, सीट के लिए कांग्रेस ने मुकेश सिंह को उम्मीद्वार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि कांग्रेस ने अपनी तरफ से सपा के लिए तीन सीटें खुली छोड़ी हैं और सपा ने भी कांग्रेस के लिए एक सीट छोड़ दी है। कांग्रेस की तरफ से आए इस बयान के बाद तो सियासी हलचल और भी तेज़ हो गई है।इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए है बात की जाए उपचुनाव की तो उसके लिए अभी राष्ट्रीय अध्यक्षों की तरफ से निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। इस बीच लखनऊ सीट से कई बड़े उम्मीद्वारों के नाम सामने आ चुके हैं और जल्द ही खाली सीटों पर भी उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान हो जाएगा।