Lok Sabha Election : पीएम मोदी का गाजियाबाद में मेगा रोड शो, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर गारंटी चोरी करने का आरोप लगाया, जानिए दिनभर की बड़ी सियासत

Lok Sabha Election 2024 Updates: Know the big politics of the day

नई दिल्ली। Lok Sabha Election  के पहले फेज के चुनाव में अब 15 दिनों से भी कम का समय रह गया है। पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे। लिहाजा चुनाव प्रचार जोड़ो पर हैं। इस दौरान पीएम ने आज गाजियाबाद लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन Ghaziabad में रोड शो किया। वहीं विपक्ष के नेता भी चुनावी रैली में जनता से समर्थन की अपील करते नजर आए। पढिए आज दिन भर की बड़ी चुनावी घटना।

चुनावी वादों को पूरा करने से बजट में घाट होगा : निर्मला सीतारमण

Lok Sabha Election  के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जनता से किये गए वादों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की, कांग्रेस के घोषणापत्र में कई जगह पर परस्पर विरोधाभासी बातें कही गई हैं और कांग्रेस इस तरह के वादे कर रहे हैं जिन्हें निभाने पर बजट में इतना घाटा होगा कि पैसा बचेगा ही नहीं।

कांग्रेस देश को समाज में बांटना चाहती : हिमंत बिस्वा सरमा

कांग्रेस के घोषणा पत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तुष्टीकरण का घोषणा पत्र बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है। भाजपा ने राष्ट्र के लिए काम किया है और राष्ट्र ही हमारा धर्म है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र तुष्टीकरण का घोषणा पत्र है। उन्हें समाज को बांटना है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति की हम निंदा करते हैं।

बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा सुरक्षा की गारंटी के लिए भाजपा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा ने जातिवाद की बात नहीं की, हम संप्रदायवाद की बात नहीं करते, हम तुष्टिकरण की बात नहीं करते, हम लोग तो जनता को जनार्धन मानकर उसकी पूजा करते हैं। बेटी हो या व्यापारी, अन्नदाता किसान हों या हमारी बहन-बेटियां, इन सबको सुरक्षा की गारंटी देने के लिए भाजपा आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार किसी जाति, मजहब को नहीं बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को केंद्र में रखकर काम करती है तब जातिवाद, संप्रदायवाद छूट जाता है। तब एक ही मंत्र गूंजता है-सबका साथ, सबका विकास। पार्टी का यह मंत्र आज दुनिया में गूंज रहा है।

कांग्रेस की घोषणा पत्र के हर पन्ने में भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है : मोदी

अजमेर में लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि कल कांग्रेस पार्टी ने एक झूठ पुलिंदा जारी किया है, अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसके हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वो ही सोच झलकती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। पीएम ने कहा देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है।इस बार का लोकसभा 2024 का ये चुनाव ऐसा ही एक बड़ा अवसर है।

CPI जारी किया अपना घोषणा पत्र

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपना घोषणापत्र जारी किया।

प्रधानमंत्री ने हमारी गारंटी चुरा ली : मल्लिकार्जुन खड़गे

जयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री कह रहे हैं मेरी गारंटी है, यह गारंटी तो हमारे शब्द हैं PM मोदी ने इसे चुरा लिया है। हमने हिमाचल में जो गारंटी दी उसे हमने लागू किया। तेलंगाना में जो हमारी गारंटी थी उसे हमने लागू किया। आपकी कौनसी गारंटी है?

चुनावी लड़ाई से विपक्ष बाहर : ब्रजेश पाठक

अमरोहा में एक Lok Sabha Election के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोगों भ्रष्टाचार में इतने लिप्त थे कि अपने ही सरकार में इन्हें जेल जाना पड़ा। वहीं सपा के कार्यकाल में शिक्षा का स्तर सबसे खराब था और हर ओर आराजकता थी। उन्हों कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए के सामने कोई नही हैं। विपक्ष पूरी तरह से चुनाव से बाहर हैं।

Lok Sabha Election : गाजियाबाद में पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान रोड शो में पीएम के सात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

Lok Sabha Election  : कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे का दावा, RSS के सर्वे में बीजेपी को 200 सीटें भी नही मिली।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार 200 सीटें भी नही जीत रही हैं। कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस के सर्वे में बीजेपी को इस बार 200 सीटें भी नही मिल रही हैं। इसलिए पार्टी आपस में ही लड़ रही हैं।

Lok Sabha Election  : कांग्रेस ने लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

कांग्रेस ने लोकसभा के मद्देनजर शनिवार को उमीदवारों की एक और सूची जारी की हैं। कांग्रेस के इस लिस्ट में पार्टी ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादरा के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया हैं। पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में मध्य प्रदेश से 3, गोवा से 2 और दादरा से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई हैं। गौरतलब है कि पार्टी ने अब तक 240 सीटों पर लोकसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। मध्यप्रदेश के 29 सीटों में पार्टी ने अबतक 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया हैं। जबकि एक सीट पार्टी ने सपा के लिए छोड़ा हैं।

Lok Sabha Election : रक्षा मंत्री का फिल्मी अंदाज में कांग्रेस पर तंज

मध्यप्रदेश के सीधी में Lok Sabha Election  चुनाव प्रचार के दौरान एक जन सभा को संबोधित करते हुए, रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर फिल्मी अंदाज में तंज कसा। बीजेपी नेता ने कहा पहले मैंने प्यार किया नाम की एक फिल्म आई थी। जिसका एक गाना था। तू चल, मैं आई। आज कांग्रेस और भ्रष्टाचार का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही हैं। जहां करप्शन कहता है, कांग्रेस तू चल, मैं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जहां जहां आई, वहां वहां करप्शन पहुंच गया। अब देश में कांग्रेस समाप्त हो गई है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे महेंद्र सिंह धोनी सबसे अच्छे क्रिकेट के फिनिशर हैं, वैसे ही राजनीति में राहुल गांधी टॉप फिनिशर हैं।

गुजरात मॉडल हमेशा महान रहेगा : कमल हसन

चेन्नई में एक रोड शो के दौरान अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हसन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोग हमेशा नहीं कहेंगे की गुजरात मॉडल महान है, बल्कि वो एक दिन द्रविड़ मॉडल को भी महान बताएंगे। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैंने यह दक्षिण चेन्नई सीट मांगा होता तो डीएमके से मुझे सीट मिल जाती लेकिन मैं यहां सीट के लिए नहीं आया हूं, मैं यहां अपनी बहन के लिए वोट मांगने आया हूं।

प्रधानमंत्री जनता को वास्तविक मुद्दे से भटका रहें : कांग्रेस

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी भी जनता के बारे में बात नहीं करते, वह जनता केअसली मुद्दे, किसानों के मुद्दे, युवाओं के मुद्दे, महिलाओं के मुद्दे, मजदूरों के मुद्दे, जो 10 साल की सच्चाई है, उससे ध्यान भटकाना चाहते हैं।

Exit mobile version