Loksabha 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, तीन मुख्यमंत्रियों के बेटों के भी नाम है शामिल

Loksabha 2024

Loksabha 2024: कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं.

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने अपनी बैठक में इस सूची को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए.

एमपी में 10 उम्मीदवारों का ऐलान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मेवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और रामू टेकाम बैतूल से टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़े: CAA के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने दायर की याचिका, कहा- संविधान के खिलाफ है अधिनियम

कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जोत सिंह गुनसोला को टिहरी गढ़वाल सीट से, गणेश गोदियाल को गढ़वाल पौडी सीट से और प्रदीप टम्टा को अल्मोडा से मैदान में उतारा गया है.

अशोक गहलोत के बेटे को भी मिला टिकट

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत को जालौर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल को उम्मीदवार बनाया गया है, जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मेघवाल से होगा. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया गया है. वह बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़े: देश के ऐसे स्थान जहां नही लागू होगा नागरिकता संशोधन अधिनियम, जानिए क्या है इसकी कानूनी प्रक्रिया

ललित यादव को अलवर से टिकट दिया गया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से होगा. राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना को चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। जोशी. कांग्रेस ने जोधपुर से करण सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से होगा.

Exit mobile version