LokSabha Election: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव…

LokSabha Election 2024

LokSabha Election: लोकसभा चुनाव LokSabha Election 2024 को लेकर सपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने यह पहली सूची जारी की है. मैनपुरी से सपा की उम्मीदवार डिम्पल यादव को घोषित किया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को टिकट दिया है. पिछले  विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे.

 लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव LokSabha Election 2024 के लिए सपा ने लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है. और आपको आगे बताए संभल से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर अखिलेश यादव ने एक बार फिर भरोसा जताकर टिकट दिया है और फिरोजाबाद से अक्षय यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है.

समाजवादी पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं-

यह भी पढ़े: चालीस घंटे बाद रांची पहुंचे सीएम सोरेन, विधायकों के साथ की बैठक, पत्नि कल्पना भी बैठक मे थी मौजूद

 

सपा की क्या है रणनीति

समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) सरकार का नारा बुलंद करने वाली पार्टी है जो अब अगड़ों को भी जोड़ने की मुहिम शुरू करने जा रही है. समाजवादियों की रणनीति यह है कि पीडीए को उनके अधिकार दिलाना है, लेकिन किसी का भी साथ लेने से कोई परेशानी नहीं है. इसी वजह से क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समाज के बीच पैठ बढ़ाने की योजना पर भी पार्टी लगातार काम कर रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पिछले कुछ समय से काफी सक्रिय चल रही है. अभी कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि उत्तर प्रदेश में ‘INDIA’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति हो गई है. लोकसभा की 11 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी लेकिन इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि सपा को बड़ा दिल दिखाना होगा. सूत्रों की माने तो कांग्रेस 20 सीटों की पर अपने उम्मीदवारों को उतारना चाहती हैं.

Exit mobile version