लोकसभा चुनाव 2024: आने वाली लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) को देखते हुए समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा दी है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने सूची में चाचा शिवपाल यादव को बदायूं की सीट देने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बदायूं से अखिलेश यादव अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को सीट देते आए है.
सपा की तीसरी लिस्ट हुई जारी
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 20, 2024
अब पार्टी ने (Loksabha 2024) उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए वाराणसी की सीट सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है. लेकिन इस सीट पर इस समय के मौजूदा सांसद पीएम नरेंद्र मोदी हैं. अगर प्रधानमंत्री इस बार फिर से इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो वह यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए दिखेंगे.
कैराना से इकरा हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बदायूं से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह को चुनाव लड़ने का मौका मिला है तो वही, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है.
सपा ने अब तक 32 उम्मीदवारों जारी की सूची
आज सपा ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इसके पहले कल ही समाजवादी पार्टी के तरफ से 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिसमें आंवला से नीरज मौर्य, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, के नाम की घोषणा किया गया था.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2024
इसके बाद पार्टी ने चंदौली से वीरेंद्र वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी ने अपना दांव लगाया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने गाजीपुर के लोकसभा सीट पर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 30, 2024
इसके पहले सपा ने पहली लोकसभा 2024 उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को जारी की गई थी. जिसमें 16 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट में से 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है.