Loksabha Election 2024: फिर सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, शिवपाल समेत चार लोगों को मिला टिकट

Loksabha Election 2024 SP released the third list of candidates

लोकसभा चुनाव 2024: आने वाली लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) को देखते हुए समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा दी है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने सूची में चाचा शिवपाल यादव को बदायूं की सीट देने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बदायूं से अखिलेश यादव अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को सीट देते आए है.

सपा की तीसरी लिस्ट हुई जारी

अब पार्टी ने (Loksabha 2024) उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए वाराणसी की सीट सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है. लेकिन इस सीट पर इस समय के मौजूदा सांसद पीएम नरेंद्र मोदी हैं. अगर प्रधानमंत्री इस बार फिर से इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो वह यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़े: LokSabha Election: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव…

कैराना से इकरा हसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बदायूं से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह को चुनाव लड़ने का मौका मिला है तो वही, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है.

सपा ने अब तक 32 उम्मीदवारों जारी की सूची

आज सपा ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इसके पहले कल ही समाजवादी पार्टी के तरफ से 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिसमें आंवला से नीरज मौर्य, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, के नाम की घोषणा किया गया था.

यह भी पढ़े:Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका

इसके बाद पार्टी ने चंदौली से वीरेंद्र वर्मा, बहराइच से रमेश गौतम और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी ने अपना दांव लगाया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने गाजीपुर के लोकसभा सीट पर माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

इसके पहले सपा ने पहली लोकसभा 2024 उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को जारी की गई थी. जिसमें 16 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट में से 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है.

 

 

Exit mobile version