Lok Sabha elections: सोमवार को रक्षामंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ एक रोड शो किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे।
भाजपा के लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। 2014 और 2019 में वह इस पद पर भारी जीत हासिल की है। वह लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके साथ नामांकन के दौरान मौजूद थे।
INS Kochi Rescue : इंडियन नेवी ने फिर बढ़ाया देश का गौरव हूती मिसाइल अटैक से एक ऑयल शिप को बचाया
Lok Sabha नामांकन के लिए राजनाथ सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के भाजपा कार्यालय से एक रोड शो शुरू किया। भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान बहुत उत्साहित थे और तीसरी बार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे।
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। वे हनुमान मंदिर गए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोमवार सुबह से ही लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। जुलूस में लोग ढोल नगाड़े बजाते हुए उत्साहित नजर आए।