Ghaziabad: दिल्ली से सटे Ghaziabad जिले की लोनी विधानसभा के गांव टीला में रविवार को 36 बिरादरियों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में देश में सक्रिय मुस्लिम जेहादियों से निबटने, मुस्लिम समाज के खिलाफ जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने, रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर निकालने के अलावा दुकानों पर नाम अंकित करने के यूपी सरकार के फैसले को देश भर में लागू कराने जैसी मांग की गई। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर यदि मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी बिरादरियों की पंचायत करके तरह-तरह से देश और हिन्दू समाज के खिलाफ जेहाद के नाम पर साजिशें करने वालों का बहिष्कार करने का फतवा जारी नहीं किया, तो पूरे मुस्लिम समाज का बहिष्कार किया जाएगा।
महापंचायत में पास हुए ये हैं पांच प्रस्ताव
1. सब तरह के जेहादियों की NSA में गिरफ्तारी हो। उम्रकैद या मृत्यु दंड का कानून बने।
2. मुस्लिम समाज के लोग एक महीने में महापंचायत करके जेहादियों के खिलाफ बहिष्कार का फतवा जारी करें। वरना 36 बिरादरियों के लोग पूरे मुस्लिम समाज का सामाजिक और व्यवसायिक बहिष्कार करेंगे।
3. जनसंख्या नियंत्रण के लिए मुस्लिम पर कानून बने।
4. दुकानों पर नाम अंकित करने के नियम लागू किया जाए।
5.रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को देश से निकालने के लिए कठोर कानून बने।
महापंचायत में दी गई ये चेतावनी
महापंचायत में उठाई गई पांच सूत्रीय मांगों पर यदि केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय जल्द फैसला नहीं लेता है, तो जल्द ही पूरे देश में अभियान एवं जनजागरण चलाया जाएगा। मांगों को मनवाने के लिए लोकसभा का घेराव करने का फैसला भी महापंचायत में लिया गया है।
PM Modi in US : अमेरिका में इस अंदाज़ में हुआ पीएम मोदी का स्वागत…ढोल नगाड़ों के साथ लगे मोदी-मोदी के नारे
‘केजरीवाल के विधायक रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसा रहे’
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने लगाया आरोप
अपने बेबाक बयानों से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी के लोनी से विधायक नंदकिशोर गूर्जर ने 36 बिरादरियों की महापंचायत में आप सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के विधायक दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने का काम कर रहे हैं। नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि आप विधायक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड और अन्य आईडी भी बनवा रहे हैं