Maharashtra: महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंकजा मुंडे और उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर समेत 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। Maharashtra विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब 11 सीटों के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। आपको बता दें कि मौजूदा 11 विधान पार्षदों का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में इन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। ये चुनाव विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे हैं, इसलिए इसके मायने और भी बढ़ गए हैं।
भाजपा के पांच उम्मीदवार
Maharashtra विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत और योगेश तिलेकर को मैदान में उतारा है, जबकि मौजूदा परिषद सदस्य परिणय फुके को फिर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने पूर्व सांसद भावना गवली और कृपाल तुमाने को मैदान में उतारा है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को मैदान में उतारा है।
विपक्ष ने झोंकी ताकत
दूसरी ओर, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस ने मौजूदा Maharashtra विधान पार्षद प्रदन्या सातव को फिर से टिकट दिया है। किसान और कामगार पार्टी के जयंत पाटिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) के उम्मीदवार के तौर पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde arrives at Vidhan Bhavan.
MLC elections will be held today for 11 seats. pic.twitter.com/vHTDenbLXU
— ANI (@ANI) July 12, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का शुभ मुहूर्त, जानिये सबकुछ
विधानसभा में किसके पास कितनी ताकत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में फिलहाल कुल 274 सदस्य हैं, एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की जरूरत होगी। फिलहाल बीजेपी के 103, शिवसेना के 38, एनसीपी के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (एसपी) के 10 सदस्य हैं। प्रहार जनशक्ति पार्टी, बीवीए, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के दो-दो, जबकि जनसुराज्य, आरएसपी, पीडब्ल्यूपी, एमएनएस, सीपीएम, स्वाभिमानी पक्ष, क्रांतिकारी क्षेत्र पार्टी के एक-एक विधायक हैं। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं।