Exit Pole से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, INDIA गठबंधन जीतेगा 295 से ज्यादा सीटें

सातवें चरण की वोटिंग के बीच INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी। इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई थी।

mallikarjun kharge, congress, india alliance, india alliance news, lok sabha chunav, lok sabha chunav 2024 exit poll results

नई दिल्ली : सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई। इसके बाद Exit Pole से पहले गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी यह बैठक। इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई थी। खड़गे ने बताया कि लगभग ढाई घंटे तक यह मीटिंग चली थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आज की बैठक में भारतीय नेताओं की बड़ी संख्या मौजूद थी। इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP के नेता शरद पवार, जीतेन्द्र अव्हाड, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, डीएमके से टी. आर. बालू, RJD के तेजस्वी यादव और संजय यादव, JMM के चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, CPI के डी. राजा, CPI(M) के सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) के अनिल देसाई, CPI (ML) के दीपांकर भट्टाचार्य, और बिहार की VIP पार्टी के मुकेश सहनी शामिल थे।

ये भी पढ़ें : राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, कल करेंगे सरेंडर

चुनावी प्रदर्शन पर हुई चर्चा

विपक्षी नेताओं ने बैठक के दौरान चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा की। विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा।

‘इंडिया’ ब्लॉक बनने के बाद इसमें कुल 28 दल शामिल थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हो गई थी।

Exit mobile version