Manishankar Aiyar : हाल ही में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने चीन को लेकर एक बयान दिया था जिसकी वजह से अब कांग्रेस पार्टी ने खुद को इस मुद्दे से दूर रख लिया है। आपको बता दें कि अय्यर ने 1962 में हुए हमले के बारे में ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर अपने एक बयान के चलते क बार फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं आपको बता दें कि उनका अपनी ही पार्टी को लेकर दिया गया एक बयान इस वक्त उनकी ही पार्टी के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, उन्होंने अपने एक भाषण में चीन का ज़िक्र करते हुए 1962 में हुए हमले के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल किया। जिसका मतलब ये है कि चीन ने हमला नहीं किया, बल्कि ऐसा आरोप लगाया जाता है। अब इस बयान पर बमचे घमासान ने बाद पार्टी इस मामले को लेकर अपने आपको एक तरफ करती हुई नज़र आ रही है। इस बयान को देन के बात अब मणिशंकर अय्यर ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने गलती से इस शब्द का प्रयोग कर लिया था और इसके लिए वो अब माफी मांग रहे हैं।
मामले पर अमित मालवीय ने दिया बयान
चीन आक्रमण पर सामने आए इस विवादित बयान को लेकर आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर की टिप्पणी पर कहा कि “मणिशंकर अय्यर ने नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान एफसीसी में बोलते हुए 1962 में चीनी आक्रमण को कथित बताया। यह रिवीजनिज्म का एक निर्लज्ज प्रयास है।“
Mani Shankar Aiyar, speaking at the FCC, during launch of a book called Nehru’s First Recruits, refers to Chinese invasion in 1962 as ‘alleged’. This is a brazen attempt at revisionism.
Nehru gave up India’s claim on permanent seat at the UNSC in favour of the Chinese, Rahul… pic.twitter.com/Z7T0tUgJiD
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 28, 2024