Meerut : मेरठ में हुआ भयानक हादसा, चलती कार में आग लगने पर चार लोगों की झुलस कर मौत

यूपी के मेरठ से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। एक कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी जिसमें अचानक आग लग गई और चार लोगों की इसमें झुलस कर मौत हो गई।

Meerut News, meerut police, UP News, Meerut car caught fire, car rider burnt alive in Meerut

Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली से हरिद्वार भोलेनाथ के दर्शन के लिए कार में सवार कुछ लोग जा रहे थे। ये कार कावड़ पटरी मार्ग से गुज़र रही थी तभी बीच रास्ते में इसमें भीषण आग लग गई और इस कार के आग की चपेट में आ जान के कारण कार में सवार चार लोगों की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई। जानकारी सामने आई है कि जब इस कार में आग लगी उस वक्त इसमें बैठे लवोग ज़ोर ज़ोर से चीखने चिल्लाने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे।

लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आ पाया और ये लोग कार के अंदर ही ज़िंदा जल गए। वहीं बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने वाली ये कार सैंट्रो कार थी। जिसका नंबर था डीएल 4 सी एपी 4792। सही सलामत ये कार हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी सब कुछ ठीक था लेकिन किसको क्या खबर थी की अचानक ये अनहोनी हो जाएगी। और फिर क्या था देखते ही देखते कार एक आग का गोला बन गई।

ये भी पढ़ें : दिल्ली संकट को लेकर बढ़ी मुश्किलें, क्या इस विकट समस्या का निकल पाएगा कोई समाधान ?

चार लोगों की गई जान उनमें एक बच्चा भी शामिल

आपको बता दें कि इस कार में आग लगने से चार लोगों की जान गई है जिनमें एक बच्चा और महिला भी शामिल थी। ये मंज़र बेहद भयानक था आग लगने के बाद इन सभी चार लोगों की लाशें राख में तब्दील हो गई। इस कार में सीएनजी थी और संभवत: इस कार मे आग लगने का मुख्य कारण गैस लीक होना माना जा रहा है। जैसे ही दमकल विभाग को कार में आग लगने की खबर मिली तो दमकल विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन उस वक्त भी बात हाथ से निकल चुकी थी । क्योंकि आग इतनी भीषण थी कि उसमें बैठे लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी। सके साथ ही आपको बता दें कि चारों लोगों की लाशों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Exit mobile version