Merrut News: उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन (Merrut News) ने एक डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया है। सीओ कृपाशंकर को एक महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्नाव के बीघापुर के तत्कालीन सीओ कृपाशंकर को डिप्टी पद से हटा दिया गया है।
पूरी जांच के बाद यह निर्णय लिया गया। अब सीओ डिप्टी एसपी कृपाशंकर को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के F दल में आरक्षक पद पर तैनात किया गया है।
कृपाशंकर DSP से बने सिपाही
सीओ डिप्टी एसपी कृपाशंकर को एक महिला के साथ संदिग्ध स्थिति में होटल में पकड़ा गया था। जांच में पाया गया कि कृपाशंकर ने 6 जुलाई 2021 को पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी थी। छुट्टी मिलने के बाद वह घर जाने की बजाय कहीं और चले गए थे और बाद में कानपुर के एक होटल में पाए गए।
कृपाशंकर ने छुट्टी लेने के बाद अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे। जब उनका नंबर बंद पाया गया, तो परिजनों ने पुलिस थाने में इसकी जानकारी ली। पुलिस ने कृपाशंकर की खोज के लिए सर्विलांस टीम का सहारा लिया, जिससे पता चला कि उनका मोबाइल नेटवर्क आखिरी बार कानपुर के एक होटल में सक्रिय था।
यह भी पढ़े: क्या चंद्रशेखर आजाद का उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा दबदबा? मायावती ने लिया बड़ा फैसला
कानपुर होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए
सर्विलांस की मदद से पुलिस कानपुर के उस होटल में पहुंची, जहां कृपाशंकर का मोबाइल नेटवर्क आखिरी बार मिला था। वहां पुलिस ने कृपाशंकर को एक महिला सिपाही के साथ पाया। पुलिस ने सबूत के तौर पर होटल के सीसीटीवी से वीडियो क्लिप भी ली, जिसमें सीओ और महिला सिपाही की होटल में एंट्री दिखाई दे रही थी। इस घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। पूरी जांच के बाद कृपाशंकर को डिमोट कर फिर से सिपाही बना दिया गया।