Olympic: अब ओलंपिक में भी लगेगा क्रिकेट का तड़का, IOC ने 5 नए खेलों को शामिल करने की दी मंजूरी

Olympic Cricket Photo

नई दिल्ली। दुनिया में खेलों के सबसे बड़े आयोजन यानी ओलंपिक (Olympic)  में क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. क्रिकेट समेत 5 खेलों को आईओसी यानी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक (Olympic) समिति ने ओलंपिक (Olympic) में शामिल करने की अनुमति दे दी है. आईओसी के मुबंई सत्र में 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक (Olympic) खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का बड़ा निर्णय लिया गया है.

टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट

बता दें कि 16 अक्टूबर को ओलंपिक समिति द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, इसमें 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स में 5 नए खेलों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इन खेलों में क्रिकेट के भी जगह मिली. अब ओलंपिक में क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस (सिक्स), स्क्वैश के साथ फ्लैग फुटबॉल को भी जगह दी गई है.

आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने ये कहा

गौरतलब है कि इस खास फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने बड़ा बयान दिया है. इन्होंने कहा है कि, 1.4 अरब भारतीय लोगों के लिए क्रिकेट एक खेल से बढ़कर एक धर्म की तरह है. इस ऐतिहासिक संकल्प को लेकर मुझे खुशी है. इस बड़े फैसले के बाद क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup 2023 Live Score Update: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन

भारत की मेजबानी में हो रहा वर्ल्ड कप 

इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल टीमों ने हिस्सा लिया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि आईसीसी के इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडिज क्वालीफाई नहीं कर पाई. वहीं अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराया है.

Exit mobile version