नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा कायम है. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस पर पैसो की बारिश होते हुए देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए कंगारू टीम के गेंदबाज कप्तान को भारी भरकम प्राइस में खरीदा है, वहीं आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे बड़े प्राइस में केकेआर ने मिचेल स्टार्क को खरीदा है. स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन
दुबई के कोला एरिना में हुआ IPL ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल (IPL) 2024 के लिए 19 दिसंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ. ये ऑक्शन दुबई के कोका कोला एरिना में शुरू हुआ. इस ऑक्शन में बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए खर्चा किया है. जो आईपीएल (IPL) इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ऑक्शन प्राइस मनी थी. लेकिन अब केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में अपने टीम के लिए उपलब्ध करा लिया है.
पंजाब से 11.75 करोड़ रुपए में जुड़े हर्षल पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस के अलावा ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. ट्रेविस हेड ने आईपीएल (IPL) 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके अलावा रोवमैन पॉवेल को 7 करोड़ 40 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद है. अगर भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
चेन्नई फ्रेंचाइजी से जुड़े ये दो सितारे
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. टीम ने रचिन रविंद्र को भी 1.8 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. इनको बेन स्टोक्स का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ का प्राइस मनी 2 करोड़ रहा, लेकिन ये अनसोल्ड रहे.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा