PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अपने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में उतार-चढ़ाव देखा है। पिछले मैच को गंवाने के बाद टीम ने पंजाब को अपने घर पर एक बार फिर हराकर शानदार वापसी की है।
Entertainment News : किसी को भनक भी नहीं लगी और छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रैस ने गुपचुप रचा ली शादी
गुजरात ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, जो इस सीजन में उनकी चौथी जीत है। इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, आशुतोष और शशांक का बल्ला पंजाब की ओर गिरा।
पंजाब जीता टॉस
पंजाब के कप्तान सैम करन ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बाद में प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी।
लेकिन इसके बाद पूरी टीम बिखर गई। इन दिनों सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा भी फेल नजर आए। अंत में हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाकर टीम को 142 रन तक पहुंचाने में मदद की। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाए गए।
पंजाब के शेर को साई सुदर्शन ने ध्वस्त कर डाला
गुजरात ने अच्छी गेंदबाजी की। साई किशोर, युवा ऑलराउंडर, ने पंजाब के चार बल्लेबाजों को ढेर कर टीम की कमर तोड़ दी। जितेश शर्मा, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने दहाई भी नहीं पार की।
साई किशोर ने इसके बाद हरप्रीत बरार की रनों की बौछार पर भी ब्रेक लगाया और चौथा विकेट अपने नाम किया। इतना ही नहीं, बल्लेबाजी से भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Captain departs & Punjab Kings have their second🙌
Liam Livingstone gets the set Shubman Gill for 35(29) at the halfway point!
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/OebAjeTRZP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
शुभमन गिल की लाजवाब बैटिंग
गुजरात की शुरुआत बहुत देर से हुई। लेकिन कप्तान गिल ने 35 रन बनाकर टीम को चलाया। साई सुदर्शन ने इसके बाद 31 रन ठोक दिए, लेकिन इस विकेट के बाद टीम मुश्किल में थी। लेकिन राहुल तेवतिया ने 36 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत की जिम्मेदारी निभाई। गुजरात ने इस मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की है।