PM Modi Campaign : पीएम मोदी ने लांच किया एक पेड़ मां के नाम, पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की ये अनोखी पहल

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की एक अनोखी शुरुआत की है इस अभियान की नींव उन्होंने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में रखी

PM Modi Campaign : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की एक अनोखी शुरुआत की है इस अभियान की नींव उन्होंने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में रखी।

आज विश्व पर्यावरण दिवस है और आज इस दिन के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए अभियान की नींव रखी। आपको बता दें कि उन्होंने एक पेड़ मां के नाम इस अनोखे अभियान की नींव दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में रखी।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के लाजपत नगर के अस्पताल में लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पौधारोपण किया। इसके साथ ही इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री की योजना है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को पौधारोपण के महत्व की जागरूकता दी जाए, ताकि ग्लोबल वार्मिंग का सामना किया जा सके। विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इस साल की थीम ‘भू मि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ है। इस बार सऊदी अरब इस विशेष दिवस की मेजबानी कर रहा है।

मोदी के ने पेड़ लगाने का सामने आया वीडियो

 

Exit mobile version