नई दिल्ली। स्विस संगठन IQAir द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में एक बार फिर से देश की राजधानी Delhi सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी के रूप में अंकित हुई है। हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली सबसे प्रदूषित (Pollution) शहर नही हैं, सबसे प्रदूषित शहर में बिहार का बेगुसराय सामने आया है। जो पहले इस सूची मे शामिल भी नही था।
134 देशों में तीसरे नंबर पर भारत
स्विस संगठन IQAir द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत की औसत वार्षिक PM2.5 सांद्रता 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। इस लिस्ट में भारत 3 तीसरे नंबर पर हैं। उससे पहले पाकिस्तान (73.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) दूसरे नंबर है जबकि बांग्लादेश (79.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) के साथ पहले स्थान पर है। वही प्रदूषण के मामले में भारत का नंबर 8 वां हैं।
30,000 से अधिक डाटा के आधार पर रिपोर्ट तैयार
IQAir द्वारा जारी इस Pollution रिपोर्ट को लेकर कहा गया कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए 30,000 से अधिक डाटा एकत्र किया गया है। इनमें वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन, अनुसंधान संस्थानों, सरकारी निकायों, विश्वविद्यालयों,शैक्षिक सुविधाओं, गैर-लाभकारी गैर-सरकारी संगठन द्वारा संचालित कम लागत वाले वायु गुणवत्ता सेंसर के वैश्विक वितरण, संगठन, निजी कंपनियाँ और नागरिक वैज्ञानिक शामिल है।
Delhi लगातार चौथी बार से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी
देश की सबसे प्रदूषित शहर में बिहार का बेगुसराय पहले नंबर है। जिसकी औसत PM2.5 सांद्रता 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। हैरान करने वाली बात है कि पिछले साल के रिपोर्ट में इस शहर का नाम इस लिस्ट में कही नहीं था। वही राष्ट्रीय राजधानी Delhi का PM2.5 स्तर 2022 में 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया। दिल्ली पिछले चार साल यानि कि 2018 से लगातार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है।