Rajasthan : राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर में भारतीय वायु सेना का UAE विमान दुर्घटना की चपेट में आ गया है। ये हादसा जैसल्मेर के पिथला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर ये प्लेन बुरी तरह क्रैश होकर पूरी तरह से भस्म हो गया। मौजूदा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अभी तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने या मौत की चपेट में आने की खबर सामने नहीं आई है।
नियमित उड़ान पर था विमान
राजस्थान के जैसलमेर से एक UAV प्लेन के क्रैश होने की खबर सामने आई है बताया गया है कि ये प्लेन हर बार की तरह सुरक्षित रुप से निगरानी रखने के लिए गश्त कर रहा था लेकिन फिर अचानक तकनाकी खराबी के चलते ये एक दुर्घटना की चपेट में गया। और बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। क्रैश होने के बाद ही ये विमान नीचे गिरकर बुरी तरह आग की लपड़ों में झुलस गया और देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।
क्षेत्र पर निगरानी रख रहा था विमान
राजस्थान के जैसलमेर में सीमावर्ती क्षेत्र के निकट भारतीय वायुसेना का यूएवी विमान निगरानी रखने का काम कर रहा था। उसी दौरान ये दुर्घटना की चपेट में आ गया। ये खबर आज सुबह नौ बजे ही सामने आई है। प्लेन क्रैश होने की खबर जैसे ही इसकी खबर पुलिस को मिली वैसै ही पुलिस की टीम इस दर्घटना स्थलपर पहुंच गई।