Sandeshkhali: पीएम मोदी का ममता सरकार पर हमला, कहा- टीएमसी नेता गरीब महिलाओं पर अत्याचार..

Sandeshkhali

Sandeshkhali: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 6 मार्च को उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की जनसभा को संबोधित किया, नारी शक्ति वंधन अभिनंदन रैली का आयोजन भाजपा द्वारा किया था. नरेंद्र मोदी ने रैली की शुरुआत ‘भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा’ का नारा लगाते हुए किया. संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले को लेकर पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-

उन्होंने कहा, ”आज का भव्य आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी किस तरह महिलाओं को सशक्त बनाकर विकसित भारत की ताकत बन रही है. बीजेपी ने 9 जनवरी को देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ की शुरुआत की थी, इस दौरान महिलाओं से बातचीत की गई. देशभर में लाखों स्वयं सहायता समूह, आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों का इतना बड़ा जमावड़ा हो रहा है.

यह भी पढ़े: Delhi: विधानसभा बजट भाषण के दौरान अतिशि का बड़ा ऐलान, महिलाओं को प्रति माह मिलेंगे एक हजार रूपए..

उन्होंने आगे कहा, “आज का कार्यक्रम बीजेपी के इस विश्वास का सबूत है कि महिला शक्ति ही वह ताकत है जो हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगी. 9 जनवरी को बीजेपी ने महिला नारीशक्ति वंदन अभियान शुरू किया था. हमें लाखों स्वयं सहायताकर्ताओं से संदेश मिले हैं पूरे भारत में समूह। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं.”

जीवन का क्षण-क्षण देश की महिलाओं को समर्पित- पीएम

रैली में बोलते हुए मोदी ने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा, ”मेरे देश की बहनें. , और बेटियां उनके साथ खड़ी हैं.” टीएमसी के नेता गरीब, दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं, टीएमसी सरकार को बंगाल की महिलाओं से ज्यादा अपने नेताओं पर भरोसा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली की तारीफ करते हुए कहा, ”मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूहों को जोड़कर इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.” हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.”

यह भी पढ़े: Heeramandi: कभी अपनी तहजीब और मेहमान-नवाजी के लिए था मशहूर, अब नाम लेने पर भी लोगों को आती है शर्म

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 मार्च को कोलकाता में 15400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पांच दिनों के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आज अंडरवॉटर मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.


Exit mobile version