कोलकाता। Sandeshkhali और शेख शाहजहां मामले में जल्द सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को झटका दिया है। कोर्ट ने मामले में जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया।
सुनवाई पर आदालत तय करेगा समय
मामले में जल्द सुनवाई के लिए ममता सरकार ने सर्वोच्य न्यायालय में याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की अपिल की थी। शाहजहां शेख को CBI को सौंपे जाने को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे पश्चिम बंगाल सरकार ने जल्द सुनवाई की मांग की थी।जिस पर कोर्ट ने कहा कि सुनवाई कब होगी ये याचिकाकर्ता नहीं बल्कि आदालत तय करेगा।
हाईकोर्ट के फैसले को ममता की चुनौती
शेख शाहजहां के सर्मथकों द्वारा Sandeshkhali मे ईडी के टीम पर हमला को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने हमले की जांच को सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे। कोर्ट के ईसी फैसले को लेकर ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सरकार का कहना है कि SIT मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तो सीबीआई को मामला सौंपना गलत है।
ये भी पढ़ें: अब पानी के नीचे भी चलेगी मेट्रो, प्रतिदिन 7 से 10 लाख लोगों का सफर होगा आसान
शेख को CBI को सौंपने का आदेश
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पर छापे के दौरान शेख शाहजहां के समर्थकों की भीड़ ने हमला कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने टीएमसी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।लेकिन शाहजहां शेख फरार हो गया था। इस घटना से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। 55 दिनों तक फरार रहने वाला शाहजहां शेख को पुलिस की एक विशेष टीम ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को शाहजहां को CBI को सौंपने का आदेश दिया था।