नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला है, जहां साउथ अफ्रीका ने अफना पहला जीत लिया है, वहीं वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट के अपने आगाज मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दिया था.
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित का जलवा
बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया था. अफगानी खिलाड़ियों ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला था. रोहित ने कल के मुकाबले में एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup 2023 Live Score Update: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन
रोहित शर्मा के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौरतलब है कि रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर 6 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर और तीसरे-चौथे नंबर पर क्रमशः कुमार संगकारा और पोंटिंग के नाम 5-5 शतक है. कप्तान रोहित ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है, दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित पहले स्थान पर आ गए हैं. रोहित के नाम सर्वाधिक 556 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर क्रीस गेल के नाम 553 छक्के दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित ने 63 गेंदों पर शतक ठोका था, जो कि वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक था.