Telangana: राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की है संभावना

Telangana

Telangana: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज यानी की सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पुडुचेरी के राजभवन के तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने उपराज्यपाल के पद को भी छोड़ने की जानकारी दी है.

आपको पता होगा कि तमिलिसाई सौंदर्यराजन को नवंबर 2019 में तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया था और उसके बाद उन्हें फरवरी 2021 में पुडुचेरी के उपराज्यपाल का भी प्रभार दिया गया था.

यह भी पढ़े: जल बोर्ड घोटाले में केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से किया इनकार, ईडी का समन अवैध है – AAP

लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया गया है कि तमिलिसाई सुंदरराजन इस बार बीजेपी के टिकट पर तमिलनाडु से चुनाव लड़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें डीएमके नेता कनिमोझी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है.

सुंदरराजन ने 2019 में चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2009 में वह चेन्नई (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार थीं, जहां उन्हें DMK के टीकेएस एलंगोवन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़े: SBI को फिर लगी सुप्रीम कोर्ट की फटकार कहा, बार बार अधूरी जानकारी क्यों दे रहा बैंक

Exit mobile version