नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कुल 318 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है और रकम और बढ़ने की आशंका है. नोटों की गिनती ओडिशा के बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में हो रही है। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि रात के अंत तक पूरी नकदी की गिनती की जाएगी।
चार दिन पहले की गई छापेमारी के बावजूद गिनती उन मशीनों की मदद से जारी है जो एक बार में लगभग तीन दर्जन नोट गिन सकती हैं। हालाँकि, प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि परिसर में तिजोरियों के रैक में मिली नकदी की लगातार गिनती से रकम बढ़कर 318 करोड़ रुपये हो गई है. उनका दावा है कि यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में काले धन की सबसे बड़ी जब्ती है।
इतनी बड़ी नकदी बरामदगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ”नागरिकों को यह देखना चाहिए। इन नोटों के ढेर के गवाह बनें और फिर उनके नेताओं के ‘भाषण’ सुनें… जिन्होंने जनता से लूटा है उन्हें एक-एक पैसा चुकाना होगा; यही है” ‘मोदी की गारंटी.”
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विपक्षी भारत गठबंधन के साथ-साथ गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. भाटिया ने जोर देकर कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री इस बात की गारंटी देते हैं कि भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा और जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उन्हें जेल की सजा दी जाएगी।”
गौरव भाटिया ने आगे कहा, “नौ तिजोरियां हैं जिनमें 100 करोड़ से अधिक नकदी मिली है। कांग्रेस के एक सांसद को 100 करोड़ नकदी के साथ पकड़ा गया है। पार्टी के पास कितने सांसद हैं? गांधी परिवार इस दुनिया में सबसे भ्रष्ट परिवार है।”
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कहा, ‘यह सबूत है कि मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचार हो रहा था।’ इस मामले में जब्त नकदी को लेकर अभी तक साहू परिवार या उनकी कंपनी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
ये भी पढ़ें..
लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में रार! संजय राउत ने दी कांग्रेस को चेतावनी.. जानिए क्या कहा?
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने ‘एक्स’ पर लिखते हुए सवाल उठाया कि दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सांसद धीरज साहू को तीन बार राज्यसभा क्यों भेजा गया. इस अवैध नकदी बरामदगी पर राहुल गांधी ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. क्यों? पैसा किसलिए था? यह रिश्ता क्या कहलाता?
इन हालिया घटनाक्रमों के कारण भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है, उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया है और राजनीतिक व्यवस्था के भीतर भ्रष्टाचार के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं।