‘ज़ुल्म के सामने सच्चाई…’CM केजरीवाल को CBI रिमांड पर भेजे जाने को लेकर संजय सिंह का बीजेपी पर फुटा गुस्सा

सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार के दिन कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। इस पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है।

नई दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार के दिन कोर्ट के आदेश पर सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया था। इस पर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है।

सत्येंद्र जैन ने बीजेपी को दी चेतावनी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में तीन दिन की सीबीआई (CBI) रिमांड पर भेजा गया है इसी को लेकर संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट के ज़रिए अपना गुस्सा प्रकट किया है और विरोधी दल बीजेपी पार्टी को चेतावनी देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, “हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती। जुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है। जिसका शेर का कलेजा है। उसका दुश्मन क्या कर लेगा..सब याद रखा जाएगा। जब हिसाब होगा तो दुन्या याद रखेगी।“

यह भी पढ़ें : सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड के साथ बाजार उच्चतम पर

आबकारी घोटाले में कैद हैं केजरीवाल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत ने सीबीआई की अर्जी पर यह आदेश पारित किया।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से अदालत में पेश किया गया था, जहां सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी की अर्जी दी थी। अब तक केजरीवाल को ईडी द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।

Exit mobile version