UP Heat Wave: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे अब मौतें होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का कहर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुंदेलखंड में लू की चपेट में आने से बुधवार को 31 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक मौतें महोबा में हुईं, जहां आठ लोग लू लगने से जान गंवा बैठे। इसके बाद हमीरपुर में सात और चित्रकूट में छह लोगों की लू के कारण मौत हुई है।
फतेहपुर में पांच, बांदा में तीन, और जालौन में भी लू से लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
हीट वेव से अब तक 51 लोगों की मौत
बहराइच में लू लगने (UP Heat Wave) से नानपारा और कैसरगंज इलाकों में दो लोगों की मौत की खबर है। प्रयागराज में लू की चपेट में आने से एक दरोगा समेत चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मेरठ के एक बुजुर्ग की लू लगने से मृत्यु हो गई।
बलिया में एक महिला की जान गई है, जबकि वाराणसी में छह, मिर्जापुर में तीन, और आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की लू की चपेट में आने से मौत हुई है। आशंका है कि इन सभी मौतों का कारण लू लगना है। हालांकि, मौत की पुष्टि के लिए सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे मरने की सही वजह पता चल सके।
यूपी में 49 के पार पहुंचा पारा
बुधवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लू चली। जिन क्षेत्रों में लू नहीं थी, वहां भी गर्म हवाओं ने लोगों को लू का एहसास कराया। बुधवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि कानपुर में तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक था, जबकि रात में तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के तीन शहरों कानपुर, सुल्तानपुर, और फुरसतगंज में मई महीने में इतनी गर्मी पहले कभी नहीं पड़ी थी। फुरसतगंज में तापमान पहले कभी 47 डिग्री तक नहीं पहुंचा था, लेकिन इस बार यह 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार को कानपुर में तापमान 48.4 डिग्री और सुल्तानपुर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।