Uttar Pradesh: सीएम योगी ने सपा समेत सभी विपक्षी दलों पर बोला हमला, कहा- 2014 से पहले देश में चारों तरफ अविश्वास का…

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासत गरमाती जा रही है. यूपी में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच माना जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अहम राजनीतिक बयान सामने आया है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में चारों तरफ अविश्वास का माहौल था, लेकिन आज का भारत नया भारत है.

दरअसल सीएम योगी उत्तर प्रदेश के चंदौली दौरे पर आए हुए थे. यहां सीएम योगी रामपुर मचिया में 743 करोड़ रुपये की 78 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और उसके बाद आयोजित समारोह को संबोधित किया. 

योगी का विपक्षी दलों पर हमला

सीएम ने चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में अंधकार युग का माहौल था, चारों तरफ अविश्वास का माहौल बना हुआ था..भारतीयों का गिरता हुआ सम्मान..घोटालों की लंबी श्रृंखला.. अराजकता..नक्सलवाद और उग्रवाद भारत की नियति में आ चुका था, लेकिन आज आप जिस भारत का दर्शन कर रहे हैं वो एक युग का नया भारत है.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से 782 परियोजनाओं की दी सौगात, करीब 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण

आगे सीएम योगी ने कहा कि यहां आज सुरक्षा की गारंटी है..संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है. देश आर्थिक विकास का कीर्तिमान बन  रहा है. इसी के साथ सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनने के लिए तैयार है, इसमें कहीं कोई शक नही है.

यह भी पढ़े: लालू के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, बालू सिंडीकेट में यह अबतक की 5वीं गिरफ्तारी

सीएम योगी ने चंदौली को लेकर कहा

जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार युवाओं की आजीविका और लोगों के विश्वास का सम्मान करती है. यह सरकार की ताकत का नतीजा है कि चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है. सीएम योगी ने चंदौली को लेकर कहा, अब चंदौली एक महत्वाकांक्षी जिला नहीं रहेगा..बल्कि इसकी गिनती प्रदेश के विकसित जिलों में होगी..चंदौली उद्योगों का बड़ा केंद्र बन रहा है…यह विकसित उत्तर का एक विकसित जिला बनने जा रहा है.

Exit mobile version