Uttar Pradesh : फिरोज़ाबाद में कैदी की मौत से मचा हड़कंप, हवाई फायरिंग के साथ हुआ पथराव, जलाई गई पुलिस की बाइक

फिरोज़ाबाद में एक बंदी की मौत के बाद परिवारवालों ने बंदी के शव को ले जाते समय बीच रास्ते में सुहागनगर चौराहे पर ही जाम लगाकर रख दिया।

Firozabad news, firozabad violence, firozabad violence news, firozabad violence latest update, firozabad bawal
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद से आई एक खबर ने इस वक्त हंगामा मचाकर रख दिया है। आपको बता दें कि फिरोज़ाबाद में जेल में कैद एक कैदी की 19 जून को मौत हो गई जिसके बाद बुरी तरह से गुस्साए उसके परिवारवालों ने पुलिस वालों से मौत की जांच के लिए पहले तो आग्रह किया। और फइर जांच को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचाकर रख दिया। उन्होंने सुहागनगर के रास्ते से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते हुए घर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को पुलिस (Uttar Pradesh) की देखरेख में शव को वाहन से घर ले जाया जा रहा था। इस बीच सुहागनगर चौराहे पर लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस की गाड़ी और शव वाहन को रोकने के बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पांच से छ: राउंड गोलियां चलाई गई और सिर्फ यही नहीं उन्होंने पुलिस वाले की बाइक में भी आग लगा दी। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट को भी भागकर जान अपनी जान बचानी पड़ी। भीड़ ने शव वाहन समेत आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : सोमवार से हो जाएगी विप्रो की छुट्टी, अडानी पोर्ट्स को मिली सेंसेक्स में एंट्री

जेल अस्पताल में हुआ था कैदी का उपचार

दरअसल, जिला जेल में बाइक चोरी के आरोप में 19 जून से बंद 27 वर्षीय आकाश कुमार निवासी नगला पचिया की सुबह मृत्यु हो गई। जेल अधीक्षक के अनुसार बताया गया कि, गुरुवार रात उसकी तबीयत खराब हो गई थी। 20 जून की रात बंदी आकाश की तबीयत बिगड़ गई वह एनजायटी की समस्या से परेशान था और चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया था, जिससे उस समय उसे आराम मिल गया था। और फिर 21 जून की सुबह पांच बजे अचानक उसकी तबियत फिर से खराब होने पर उसे जेल के अस्पताल में उपचार दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई शुक्रवार सुबह फिर से तबीयत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया।

मामले की होगी न्यायिक जांच

कहा जा रहा है कि चोरी के आरोप में जेल में बंद आकाश (27) की मौत के मामले में न्यायिक जांच होगी। वहीं इसको लेकर पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार रात में फिरोजाबाद पहुंचे और बताया कि पोस्टमार्टम में सिर पर चोट पाई गई है। जेल में बंदी की मौत की जांच जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारी करेंगे। आकाश की जेल में मौत के बाद शुक्रवार रात फिरोजाबाद में बवाल हो गया। आकाश थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया का निवासी था।

Exit mobile version