Vande Bharat : देश में हुआ 6 नई वंदे भारत ट्रेनों का आगाज़, जानें किन रूटों से होकर गुज़रेंगी ये ट्रेनें

आज से भारत में छ: वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दे दी गई है।

jharkhand vande bharat, jharkhand, Vande Bharat Express speed, Vande Bharat Express running status

Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, इन ट्रेनों की शुरुआत से यात्रा की सुविधा, सुरक्षा और यात्रियों के अनुभव में सुधार होगा। नई ट्रेनों के जुड़ने के बाद वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 54 से बढ़कर 60 हो जाएगी। इसके साथ ही, वंदे भारत ट्रेनें प्रतिदिन 120 फेरों में 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों तक पहुंचेगी।

नई ट्रेनों द्वारा जो छह नए मार्ग जोड़े जाएंगे, उनमें टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा शामिल हैं। पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी और ये ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं।

रेल मंत्रालय के अनुसार, 14 सितंबर 2024 तक वंदे भारत ट्रेनों ने 54 ट्रेनों (उतरने और चढ़ने मिलाकर 108 फेरे) के बेड़े के साथ लगभग 36,000 यात्राएं पूरी की हैं और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। मूल वंदे भारत ट्रेन सेट अब वंदे भारत 2.0 में बदल चुका है, जिसमें तेज गति, कवच, एंटी-वायरस सिस्टम और वाईफाई जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं।

PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इन छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। और बयान में कहा गया है कि वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार किया जा रहा है और नई ट्रेनों को शामिल कर बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेनें लाखों यात्रियों को लक्जरी और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi-Vadodra Expressway : इंजीनियर बर्खास्त, ठेकेदार पर 50 लाख… 

Exit mobile version