Lok Sabha 2024 : सपा ने मेरठ से सुनीता वर्मा को बनाया उम्मीदवार तो जयंत ने लिए मजे, जानिए क्या कहा

सपा ने मेरठ से सुनीता वर्मा को बनाया उम्मीदवार तो जयंत ने लिए मजे, जानिए क्या कहा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं। लेकिन अभी भी पार्टीयां अपने उमीदवारों को लेकर निश्चिंत नही हैं। अलग अलग सीटों पर प्रत्याशियों के घोषणा के बाद फिर भी उम्मीदवार को बदला जा रहा हैं। हालिया घटना मेरठ की हैं जहां सपा ने एक बार फिर से पार्टी उम्मीदवार बदल दिए।

मेरठ से इसे बनाया उम्मीदवार

मेरठ निर्वाचन क्षेत्र से सपा ने अपना उम्मीदवार बदल कर सुनीता वर्मा को टिकट दिया है, जिससे पार्टी के भीतर उथल-पुथल देखने को मिल रह हैं। सुनीता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। गौतलब है कि पार्टी ने योगेश वर्मा को लखनऊ से टिकट दिया हैं। लेकिन इस बीच अतुल प्रधान ने अपना टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया ।

जयंत चौधरी ने सपा पर कसा तंज

उधर लोकसभा से पहले सपा के सहयोगी और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रत्याशियों में बार-बार बदलाव और टिकट आवंटन पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि विपक्षी खेमे में, भाग्यशाली लोगों को केवल कुछ घंटों के लिए टिकट उपलब्ध कराए जाते जबकि जो बदकिस्मत होते हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें : Congress : संजय निरुपम छह साल के लिए निष्कासित, जानिए किस वजह से निकाले गए कांग्रेस नेता

सपा दफ्तर पहुंचे ये उम्मीदवार

सुनीता वर्मा को टिकट मिलने के बाद उनके पति योगेश वर्मा ने इंडिया अलायंस की ओर से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से उनके नामांकन के लिए आभार व्यक्त किया। अतुल प्रधान ने भी टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का फैसला स्वीकार है। गौरतलब है कि सुनीता वर्मा आज अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं।

Exit mobile version