BSP: अब होगी बागियों की हवा टाइट, बसपा सु्प्रीमो मायावती करेंगी चुनाव की समीक्षा, करने वाली है ये बड़े काम

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव की करेंगी समीक्षा मायावती ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस की समीक्षा की आपको बता दें की पिछली बार बीएसपी के पास दो मेयर भी थे।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव की करेंगी समीक्षा मायावती ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस की समीक्षा की आपको बता दें की पिछली बार बीएसपी के पास दो मेयर भी थे। लेकिन इस बार पार्टी एक भी मेयर नहीं जिता सकी अब पार्टी पदाधिकारियों के साथ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा का फैसला लिया है। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को खड़ा करने की तैयारी पार्टी कर रही है। इच बीच कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव  करने का फैसला किया गया है।

 

बता दें की इस बार के उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बसपा को मिली हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती हार की समीक्षा करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार ही 18 मई को बसपा प्रमुख मायावती पार्टी कार्यालय पर समीक्षा करने वाली है। इस बैठक में सभी को ऑर्डिनेटरों और जिला अध्यक्ष की भी मौजूदगी रहने वाली है। इस बार के निकाय चुनाव में 2017 के मुकाबले बसपा की न केवल सीट कम हुई बल्कि वोट प्रतिशत भी काफी कम हो चुका है।

 

 

 

 

Exit mobile version