Sultanpur: वाराणसी जाने के लिए निकला सर्राफा व्यापारी लापता, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई का अपहरण। परिवार वालों की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज। पीड़ित परिजनो ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिलकर पूरे मामले मे जल्द कार्रवाई करने की मांग कि हैं।

दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई का अपहरण

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक खबर सामने आ रही है। जहां लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई का अपहरण हो गया। परिवार वालों की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद परिवार वालों ने एसपी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी द्वारा खुलासे के लिये टीम गठित की।

गोल्डी प्राइवेट वाहन मे वाराणसी जाने के लिये निकला था

पूरा मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का है। जहां फराजुल रहमान उर्फ गोल्डी सर्राफा का कारोबार है। बुधवार देर शाम फराजुल रहमान पयागीपुर चौराहे पर प्राइवेट वाहन मे वाराणसी जाने के लिये बैठा था। परिजनो के अनुसार लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर उसका संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर लिया गया।पीड़ित परिजन कोई पुरानी रंजिश भी नहीं बता पा रहे हैं। पीड़ित परिजनो ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिलकर पूरे मामले मे जल्द कार्रवाई करने की मांग कि हैं।

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि व्यवसाई के अपहरण को संज्ञान में लेते हुये मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश पर टीम गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है।

युवक के मामा ने बताया कि मेरा भांजा. . .

बताते चलें की सेना में कैप्टन पद से सेवानिवृत गायब युवक के मामा ने बताया कि मेरा भांजा कल नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहे पर 3:30 बजे निजी वाहन पर बैठा। उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। मोबाइल भी बंद हो गया है। जिसके बाद हमने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख इस बात की जानकारी दी जहां से हमें आश्वासन दिया गया है कि हम अनहोनी नहीं होने देंगे। उन्हीं के आश्वासन पर हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। मेरी जानकारी में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कल रात से हम लोग बहुत डिस्टर्ब है।

Exit mobile version