Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Amazon: ऐसी सेल कभी देखी नहीं होगी, इन ऑफर्स का उठाए फायदा

Amazon: ऐसी सेल कभी देखी नहीं होगी, इन ऑफर्स का उठाए फायदा

सेल सेल सेल। अरे भई किस दुनिया में हो आप। Amazon पर सेल लगी हुई है तो अब तक आपने इसका फायदा उठाया या नहीं। वैसे तो आये दिन Amazon पर सेल लगती रहती हैं। Amazon हर बार नए नए ऑफर हमारे लिए लेकर आता हैं तो देखते हैं इस बार Amazon क्या ऑफर दे रहा हैं।

गणेश दीया

Amazon पर इस सेल के दौरान पूजा के लिए 9.5 इंच सिक्का, कुबेर और दीया और सिल्वर प्लेटेड पूजा थाली सेट आपको केवल 1,199 रुपये में मिल रहा हैं। इसके अलावा सिर्फ 329 रुपये में आपको पीतल से बना हुआ गणेश दीया भी मिल रहा.इसके अलावा महिलाओं के लिए पूजा के दौरान पहनने के लिए रेयॉन वाइन गोल्ड प्रिंटेड कुर्ता, प्लाजो, दुपट्टा भी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा हैं। और आपको साडी का शौक है Amazon की सेल में कांचीपुरम सिल्क साड़ी ब्लाउज पीस के साथ सिर्फ 699 रुपये में मिल रही हैं।

मीनाकारी झुमकी

तो चलो अब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की बात करे तो आपको मेबेलिन न्यू यॉर्क कॉम्पैक्ट पाउडर इस सेल के दौरान सिर्फ 209 रुपये में मिल जाएगा। गोल्ड प्लेटेड ट्रेडिशनल टेंपल ज्वैलरी सेट भी सेल के दौरान सिर्फ 261 रुपये में मिल जाएगा. इन दिनों मीनाकारी झुमकी काफी चली हुई हैं। मार्किट में इसकी काफी अच्छी डिमांड है. तो सेल के दौरान आपको यह Amazon पर सिर्फ 283 रुपये में मिल जाएगी।

128GB स्टोरेज के साथ

इसके अलावा लेक्सटन 40 फीट एलईडी डेकोरेटिव स्ट्रिंग लाइट सिर्फ 179 रुपये में उपलब्ध है.इस सेल के सैमसंग 253 एल 3 स्टार इन्वर्टर डबल डोर रेफ्रीजिरेटर आपको सिर्फ 24,490 रुपये में मिल जाएगा. वहीं दूसरी और एलजी 7 किलो 5 स्टार सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन सिर्फ 11,490 रुपये में मिल जाएगी.रेडमी नोट 10टी 5जी (मिंट ग्रीन) फ़ोन इस सेल में सिर्फ 13,999 रुपये में उपलब्ध है. यहाँ तक आपको इस सेल में Oppo A54 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ये फ़ोन सिर्फ 11,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, टीपी-लिंक 2एमपी 1080पी फुल एचडी होम सिक्योरिटी वाई-फाई स्मार्ट कैमरे की कीमत सिर्फ 2,199 रुपये है.

तो आप कब Amazon.in के ‘ओणम स्टोर’ के साथ इस फेस्टिव सीजन का आनंद उठाएगे। यह सेल 8 सितंबर 2022 तक ही लाइव है.

ये भी देखिये:- Good News: कोरोना जाते-जाते टीबी के केस कम करते गया, मास्क उतार के फेंकने की गलती ना करें

Exit mobile version