दिल्ली से बेंगलुरु तक BluSmart कैब सर्काविस पर लगा ब्रेक! ओला-उबर की चांदी, ऐसे बढ़ा निवेशकों का भरोसा

ब्लूस्मार्ट ने अपने ग्राहकों को भेजी गई ईमेल में जानकारी दी कि हमने ब्लूस्मार्ट ऐप पर बुकिंग सेवा को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।

BluSmart cab

BluSmart Cab Service : देशभर में इलेक्ट्रिक कैब सेवा देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इसका असर सीधे तौर पर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है, जहां अब यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि बुधवार शाम से एप पर बुकिंग लेना बंद कर दिया गया था और गुरुवार को भी यह सुविधा ठप रही। ब्लूस्मार्ट ने ग्राहकों को भेजी गई ईमेल में बताया कि हमने अस्थायी रूप से बुकिंग सेवा रोक दी है।

इस फैसले के पीछे की वजह सेबी द्वारा अक्षय ऊर्जा कंपनी जेनसोल के खिलाफ फॉरेंसिक जांच के आदेश और उसके प्रमोटरों – अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी पर शेयर बाजार से रोक लगाए जाने को बताया जा रहा है। यही दोनों ब्लूस्मार्ट के प्रमोटर भी हैं, जिससे कंपनी पर सीधा असर पड़ा है। ब्लूस्मार्ट की सेवाएं रुकने के बाद एक ओर जहां हजारों ड्राइवरों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है, वहीं दूसरी ओर ग्राहक भी कैब न मिलने की वजह से परेशान नजर आए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की।

उबर की बल्ले-बल्ले

ब्लूस्मार्ट की गैर-मौजूदगी का सीधा फायदा ओला, उबर, रेपिडो और इनड्राइव जैसी कंपनियों को मिल रहा है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस मौके का सबसे ज्यादा फायदा उबर को होने वाला है। उबर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके ऐप को अब तक करीब 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! पहली बार ₹97,000 के पार, जानें आज 22 कैरेट का…

इसके मुकाबले ओला, इनड्राइव और रेपिडो के डाउनलोड्स केवल 10 करोड़ के आसपास हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के टैक्सी मार्केट में दैनिक राइड्स और मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में उबर बाकी सभी से बहुत आगे है। कंपनी प्रतिदिन लगभग 8.8 लाख यात्राएं दर्ज करती है, जो कि इसे इस इंडस्ट्री में लीडर बनाती है।

निवेशकों की बढ़ती उम्मीदें

निवेशकों का भी यह विश्वास है कि उबर आने वाले समय में अपना वर्चस्व और मजबूत करेगी। अधिकांश यूजर्स की राय भी इसी ओर इशारा करती है। बता दें कि उबर का ऐप अब तक लगभग 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो कि रैपिडो, ओला और इनड्राइव जैसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में जिनके डाउनलोड्स करीब 10 करोड़ के आसपास हैं काफी आगे है।

Exit mobile version