Dream11 नहीं करेगा कर्मचारियों की छंटनी,कंपनी ने खर्च घटाने के लिए किस पर लगाया ब्रेक

ड्रीम11 ने छंटनी से इनकार कर कर्मचारियों का भरोसा बनाए रखा है। कंपनी मार्केटिंग खर्च घटाकर एआई, खेल सामग्री और नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही है। ‘ड्रीम11 3.0’ मॉडल भविष्य का रास्ता तय करेगा।

Dream11 employees safe

Dream11 Employees Safe: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पास होने के बाद भारत का फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स सेक्टर बड़े झटके से गुज़रा। कई कंपनियों की कमाई पर असर पड़ा और नौकरियाँ जाने का खतरा बढ़ गया। लेकिन ड्रीम11 ने इस मुश्किल समय में एक अलग रास्ता अपनाया है।

छंटनी नहीं, मार्केटिंग खर्च में कटौती

ड्रीम11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने साफ कहा कि वे अपने कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे। उनका मानना है कि कर्मचारी ही कंपनी की असली ताक़त हैं। जैन ने यहाँ तक कहा कि, “अगर हमें कभी टैलेंट हटाना पड़ा, तो उसी दिन हमें कंपनी बंद करने पर सोचना चाहिए।” कंपनी ने यह फैसला लिया है कि वह मार्केटिंग और पार्टनरशिप पर होने वाले अतिरिक्त खर्च में कटौती करेगी। यानी प्रमोशन और विज्ञापनों पर फिजूलखर्ची रोक दी जाएगी, लेकिन कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

नए क्षेत्रों में फोकस

ड्रीम11 की करीब 1,000 कर्मचारियों की टीम है, जिनमें 500 से ज़्यादा इंजीनियर शामिल हैं। कंपनी अब इन कर्मचारियों को नई-नई परियोजनाओं पर काम करने का मौका दे रही है। स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम11 अब खेल सामग्री, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फैन एंगेजमेंट और ई-कॉमर्स जैसी पहल पर ध्यान दे रहा है। यानी कंपनी अपने भविष्य को सिर्फ RMG (Real Money Gaming) तक सीमित नहीं रखना चाहती।

‘ड्रीम11 3.0’ की योजना

हर्ष जैन ने कंपनी के नए मॉडल “Dream11 3.0” का खाका भी पेश किया है। इसमें फ्री-टू-प्ले फॉर्मेट्स, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार और विज्ञापन-स्पॉन्सरशिप से कमाई पर ज़ोर होगा। बता दें कि RMG उद्योग, जिसकी कीमत करीब 30,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी और जिसने दो लाख से ज़्यादा नौकरियाँ दी थीं, उस पर प्रतिबंध के बाद गहरा असर पड़ा है। इसके बावजूद ड्रीम11 अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटा हुआ है।

पोर्टफोलियो का विस्तार

ड्रीम11 अब अपने पोर्टफोलियो को और बढ़ा रहा है। इसमें FanCode, DreamSetGo, DreamCricket और DreamMoney जैसी सेवाएँ शामिल होंगी। यानी कंपनी खेल और टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई दिशाओं में भी बढ़ रही है। जैन ने कहा, “हमारे लोग हमारे साथ रहेंगे। उन्हें खेल और AI जैसे नए क्षेत्रों में लगाया जाएगा और हमारे मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा।” इससे साफ है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को साथ लेकर भविष्य की ओर बढ़ना चाहती है।

उद्योग की स्थिति

ड्रीम11 के मुकाबले, दूसरी गेमिंग कंपनी Winzo ने 22 अगस्त को अपनी RMG सेवाएँ पूरी तरह बंद कर दीं और इसके तुरंत बाद अमेरिका में विस्तार का ऐलान किया। यह दिखाता है कि हर कंपनी इस संकट से निपटने के लिए अलग रास्ता चुन रही है।

ड्रीम11 ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगा। कंपनी ने मुश्किल हालात से निपटने के लिए मार्केटिंग खर्च घटाने और नई तकनीक व खेल से जुड़ी पहल पर काम करने का रास्ता चुना है।

Exit mobile version