Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Elon Musk ने भारत में टेस्ला कार की इकाई खोलने से किया मना

Elon Musk ने भारत में टेस्ला कार की इकाई खोलने से किया मना

Elon Musk News: पिछले साल अगस्त में टेस्ला (TESLA) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि उनकी कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग इकाई (Manufacturing Unit) तभी खोलेगी, जब उनकी आयातित कार (Export Car) भारत में सफल हो जाएगी.

इसी टिप्पणी को एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके फिर से साफ कर दिया कि टेस्ला किसी भी ऐसे देश में अपनी उत्पादन इकाई नहीं खोलेगी, जहां पहले उसे कार बेचने और कार की सर्विस देने का मौक़ा ही न मिला हो.

उनसे मधुसूदन वी नाम के एक शख़्स (Twitter User) ने पूछा था कि ”टेस्ला क्या करेगी? क्या वो भारत में आगे मैन्यूफैक्चरिंग इकाई खोलेगी?” उनके जवाब में एलन मस्क ने अपना रुख़ साफ़ किया.

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने साफ़तौर पर कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपनी कार का उत्पादन करना चाहेगी, तो कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन कंपनी चीन में बनी कार भारत लाकर ​बिल्कुल नहीं बेचेगी.

अमेरिका की यह इलेक्ट्रिक कार (TESLA) कंपनी भारतीय सरकार से लगातार मांग करती रही है कि उसकी आयातित कार पर आयात शुल्क कम हो ताकि उसे भारत में बेचा जा सके.

कंपनी पहले से ही कहती रही है कि पहले वो किसी देश में अपनी कार बेचने के साथ उसे सर्विसिंग सुविधा उपलब्ध कराएगी और तब वो वहां अपनी मैन्यूफैक्चरिंग इकाई खोलेगी.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version