Gold Price Update : त्योहारी सीज़न की शुरुआत से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को 24 कैरेट सोना एक ही दिन में 1300 रुपये बढ़कर 1,10,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों के चलते सोने की चमक और तेज हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए निवेशकों का भरोसा सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सोना है।