Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में दो दिनों की लगातार बढ़त के बाद गुरुवार को कमजोरी के संकेत देखने को मिले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने दबाव में शुरुआत की, जहां सेंसेक्स में लगभग 320 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी फिसलकर 23,350 के नीचे आ गया। ओपनिंग बेल के साथ ही सेंसेक्स 181.39 अंक या 0.24% गिरकर 76,862.90 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 23,300 के स्तर पर आ गया, जो कि पिछले बंद से लगभग 80 अंक नीचे है। इस दौरान विप्रो के शेयरों में भी दबाव रहा और यह 5% से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।