UP Bye-election 2023 Live: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर वोटिंग शुरू, पंजाब और मेघालय में भी मतदान करने पहुंचे लोग

आज उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटें और पंजाब, मेघालय की एक-एक विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां एक ओर यूपी के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट के लिए वोटिंग जारी है तो वहीं पंजाब की जालंधर और मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।

एक तरफ जहां आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है तो वहींं देश के कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बता दें कि पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार विधानसबा सीट पर उपचुनाव के लिए और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट, मेघालय के सोहियोंग विधानसभा सीट और ओडिशा के झारसुगोड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव का नतीजा 13 मई को सामने आएगा। यूपी के स्वार विधानसभा पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

09: 10 AM, 10 May 2023

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

दोनों सीट पर 10 मई को होने वले मतदान के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इन दोनों ही सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Exit mobile version