रामपुर में सामने आई अजब-प्रेम की गजब कहानी, अधेड़ ने पत्नी को छोड़ 25 साल पुरानी प्रियसी को बनाया बीवी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक अधेड़ ने पत्नी को तीन तलाक देकर अपनी पुरानी प्रियसी को बेगम बना लिया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर से अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक अधेड़ ने पत्नी को तीन तलाक देकर अपनी पुरानी प्रियसी को बेगम बना लिया। जानकारी मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। अधेड़ की बीवी अपने बेटों और दमादों के साथ पति के पास गई, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुआ। फिलहाल अभी तक पूरे प्रकरण में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। इनसब के बीच अधेड़ और उसकी 25 साल पुरानी लव स्टोरी सोशल मीडिया मे ंधमाल मचाए हुए है।

जानकारी के मुताबिक, नगर के एक मोहल्ला निवासी पचास वर्षीय अधेड़ ने शादी के 25 साल के बाद प्रेमिका के खातिर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामला तब सामने आया जब पत्नी ने तलाक के बाद गिले शिकवे परिवार और मायके पक्ष के लोगों से किए। तलाक देने वाले अधेड़ के दामाद के अनुसार अधेड़ का प्रेम प्रसंग करीब 30 साल से मोहल्ले की एक महिला से चल रहा था। इस बीच प्रेमिका की शादी दूसरे प्रदेश उत्तराखंड में हो गई थी और अधेड़ की शादी दूसरी जगह से हो गई थी।

साल भर पहले प्रेमिका के पति की किसी कारण मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद एक बार फिर से अधेड़ और प्रेमिका के बीच की दूरियां, नजदीकियों में बदल गई और पुराना प्यार परवान चढ़ गया। सालभर के बीच अधेड़ और प्रेमिका के आपत्तिजनक फोटो भी पत्नी, बेटी, बेटे और दामाद के हत्थे लग गए। मामले का खुलासा होने पर घर में कलह होना शुरू हो गया। अधेड़ हर कीमत पर अपनी पुरानी प्रियसी के साथ बची जिंदगी जीना चाह रहा था। अधेड़ ने पत्नी को तलाक देने को कहा, जिस प रवह तैयार नहीं हुई। ऐसे में अधेड़ ने बृहस्पतिवार को पत्नी को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया।

दामाद के मुताबिक चार दिन पहले मामला इतना बिगड़ गया कि अधेड़ ने प्रेमिका के खातिर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक का विरोध करने पर पति ने मारपीट की कोशिश भी की। तलाक के बाद पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी और मायके पक्ष से शिकायत की। फिलहाल मामला चर्चाओं में है। हालांकि यह मामला अभी कोतवाली तक नहीं पहुंचा है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को अधेड़ की शादी होने की चर्चा चल रही थी और पीड़ित पत्नी समेत सभी लोग परेशान थे। अधेड़े के दामाद का कहना है कि ससुर अपनी प्रेमिका के साथ उसी के घर पर रहने लगे हैं। उन्होंने प्रेमिका को कबूल भी कर लिया है।

Exit mobile version