कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे अयोध्या, बोले- राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन 5 लाख श्रद्धालु आने वाले हैं

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान के जनपद प्रभारी व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्शननगर मेडिकल कॉलेज के शैक्षिक व चिकित्सीय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से मुलाकात की औऱ एमबीबीएस के छात्र छात्राओं से संवाद भी किया। वही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन 5 लाख श्रद्धालु आने वाले हैं।

एमआरआई व्यवस्था की जाएगी

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा- पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार, इस समय अयोध्या में 50 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं जो कि डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है, मेडिकल कॉलेज बहुत ही प्रगतिशील अंदाज में काम करते हैं, अभी दो-तीन साल और यह लगेंगे तब यहां पर एमडी के भी कोर्स आ जाएंगे। यहां पर एमआरआई की व्यवस्था हो जाएगी और कई लैब बन जाएंगे।

जब 52 मेडिकल कॉलेज एक साथ रन करते हैं तो निश्चित रूप से व्यवस्था ठीक होने में समय लगता है। उन्होंने कहा अयोध्या मेडिकल कॉलेज बहुत अच्छा काम कर रहा है। हमने 12 मरीजों से मुलाकात की, 11 मरीज संतुष्ट दिखे। एक ने शिकायत की, उसकी शिकायत को तुरंत निस्तारित किया गया।मेडिकल कॉलेज में जब 2000 मरीज प्रतिदिन आते हो तो निश्चित रूप से मरीजों को भी ठीक करना है और व्यवस्थाएं भी ठीक करनी होती है। मेडिकल कॉलेज में 1000 यूनिट ब्लड बैंक चल रहा है।इस निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र भी मौजूद रहे।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version