यूपी: हिंदू देवी – देवताओं की तस्वीर पर चिकन बेचता था तालिब हुसैन, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के सम्भल में एक व्यक्ति को हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर वाले अख़बार में चिकन बेचने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया हैं। बता दें की यह मामला रविवार का हैं, जब कुछ लोगो ने शिकायत करके यह बताया कि तालिब हुसेैन नाम का शख्स अपनी दुकान पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अख़बार में चिकन लपेट कर बेच रहा हैं।

एफ़आईआर में इस बात का जिक्र हैं कि पुलिस की टीम जब दुकान पर पहुँची तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उनपर हत्या के इरादे से चाकू से हमला किया।

तालिब हुसैन पर आईपीसी की धारा 153 A, 295 A, वर्ग के धर्म का अपमान करने के अशाय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जाॅच लगातार जारी हैं।

https://twitter.com/ivishalkaushik/status/1543943882131394560

यूपी पुलिस को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”यूपी के संभल में देवी – देवताओं के फोटो वाले अखबारों में नॉनवेज पैक कर बेटने वाले तालिब नाम के शख्स को पुलिस ने किय गिरफ़्तार। यहां महर रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादाद में देवी- देवताओं की फोटो वाले अखंबार भी मिले हैं।’

इस ट्वीट पर संबल पुलिस (Selling Chicken on Goddess Newspaper) ने जवाब दिया ” प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्मभल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।”

Exit mobile version